Virat Kohli and Anushka Sharma's second reception party in Mumbai was a star studded affair. This party organized at Hotel St Regis, located at Lower Parel, Mumbai, were a large number of celebrities of film and sports came. On this occasion Priyanka Chopra came with her brother Siddhartha Chopra and mother Madhu Chopra. In golden saree and golden jewelry Priyanka was looking absolutely desi girl and stunning. But Priyanka Chopra's entire look was somewhere look like her Assam Brand Ambassador look.
मुंबई में न्यूलीमैरिड कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मे अपनी दूसरी रिसेप्शन पार्टी दी। मुंबई के लोअर परेल स्थित होटल St Regis में आयोजित पार्टी में फिल्म ओर खेल जगत की बड़ी हस्तियों शामिल हुईं. । इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा भी अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और मां मधू चोपड़ा के साथ पहुंची । प्रिंयका ग्लोडन साड़ी और गोल्डन गहनों में बिल्कुल देसी गर्ल लग रही थी । लेकिन प्रियंका चोपड़ा का पूरा लुक कहीं न कहीं उनके असम ब्रान्ड एमबेस्डर से मैच कर रहा था ।